जीवन रहस्य
सबसे पहले ब्रह्माजी ने इंडियन और हिन्दू माइथोलॉजी के अनुसार मनु और श्रद्धा को इस पृथवी पर मानव जीवन को आगे बढ़ाने और सप्तऋषि को मार्ग दर्शन करने के लिए भेजा तो मुझे बताओ आगे की पीढ़ी में सभी भाई बहिन ही थे फिर सृष्टि कैसे आगे बड़ी ?
मान लिया की उस समय अनजान में, जैसे ज्ञान की आभाव में उनका मिलान होता गया एवं इसी प्रकार से मानव जाति का विकास होता गया फिर ये सब एक ही परिवार के सदस्य हुए। इसके बाबजूद हमलोग अपनी अलग पहचान रखते हैं। सबका मज़हब अलग है , इनमे काफी बड़ा भेदभाव रखा जा रहा है। और तो और आये दिन कोई भी घटना दुर्घटना सब मानवों के विनाश के लिए हो रहा है। क्या आज कोई मार्गदर्शक नहीं है जो वसुदेव कुटुम्ब्कम्ब का पाठ याद दिला सके और सबसे कहें की हम और हमारा विश्व पूर्ण रूप से एक ही फॅमिली है। क्या किसी के पास इन सवालों का जवाब है तो प्लीज मेरे सवालों का जवाब लिखे। धन्यवाद